संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Wed, 18 Oct 2023 12:21 AM IST
सैफई (इटावा)। किसान ने घर के आंगन में तमंचे से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पा रहे हैं।
वैदुपरा थाना क्षेत्र के कैलोखर गांव निवासी हजारीलाल (50) पुत्र सियाराम मंगलवार दोपहर खेत में काम कर घर लौटे थे। इसके बाद उसने घर के आंगन में अपने सिर में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घर के बाहर बैठीं वृद्ध मां राम केसरी देवी गोली चलने की आवाज सुनकर अंदर गई तो देखा कि उनका पुत्र जमीन पर पड़ा हुआ था। गोली की आवाज और रामकेसरी देवी की चीख सुनकर आस-पास के लोग आ गए। मृतक के छोटे भाई शिवप्रताप सिंह ने पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी विद्यासागर मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हजारीलाल की शादी 30 साल पहले हुई थी। करीब तीन साल बाद ही पत्नी ने उसे छोड़कर चली गई थी। तबसे वह अपनी मां के साथ रहता था। मृतक के छोटे भाई शिवप्रताप सिंह ने बताया कि घर में किसी प्रकार की समस्या नहीं थी। फिर भी इस प्रकार से कदम उठाया यह एक सवाल बना हुआ है। पांच भाइयों में वह तीसरे नंबर के थेष थाना प्रभारी विद्यासागर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजन आत्महत्या का कारण नहीं बता पाए हैं।