संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 23 Sep 2023 11:17 PM IST
ताखा। ब्लॉक क्षेत्र के कुदरैल ग्राम पंचायत में बीते पंचवर्षीय 2015-21 तक ग्राम निधि के पैसे से विकास कार्यों में धांधली की खबर अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित की। इसका संज्ञान मुख्यमंत्री ने लेते हुए डीएम को जांचकर आख्या देने के निर्देश दिए हैं।
ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुदरैल में वित्तीय वर्ष 2018-19 में ग्राम निधि से एक करोड़ 18 लाख 46 हजार 617 रुपये विकास कार्य में खर्च किए गए। वहीं, वर्ष 2019-20 वित्तीय वर्ष में एक करोड़ 37 लाख रुपये 14 रुपये विकास कार्य में खर्च किए गए। इसमें धांधली की शिकायत बीते दिनों एक ग्रामीण ने डीएम, डीपीआरओ से की थी। इस पर जिम्मेदारों ने जब दस्तावेज तलाशना शुरू किए तो वह ब्लाक कार्यालय में सिर्फ तीस लाख रुपये के टेंडर प्रक्रिया के कागजात मिले।
इसके अलावा उक्त स्थान पर कार्य कराए गए अथवा नहीं इसकी भी कोई पत्रावली नहीं मिली थी। इस मामले को अमर उजाला ने 21 सितंबर के अंक में प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने डीएम को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने 10 दिन में जांच कराकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। बीडीओ ताखा राजकुमार शर्मा ने बताया कि डीपीआरओ की गठित जांच कमेटी की जानकारी है। संबंधित सचिव को अभिलेख उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।