इटावा। बिजली विभाग बिजली चोरी पकड़ने के लिए शहर में लगातार अभियान चला रहा है। पकड़े जाने वाले उपभोक्ताओं पर एफआईआर भी कराई जा रही है। बावजूद इसके बिजली चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। विभाग बिजली चोरों को भयभीत करने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारी विजिलेंस टीम के साथ चेकिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को शहर में 33 केवी गुरु तेग बहादुर उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्रों में बिजली चोरी अभियान चलाया गया। इस दौरान पांच लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए, इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
शहर में बुधवार को उर्दू मोहल्ला, कूंचाशील चंद्र आदि क्षेत्रों में बिजली चेकिंग की गई। इस दौरान पांच लोगों को मीटर की सर्विस केबल में कट यानी अतिरिक्त केबल के जरिए बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई। इनके नाम गुलाम रसूल उर्फ राजू, इसरत, सिद्दका बेगम, सुहाना, नीलेश अग्रवाल हैं। अभियान में एसडीओ द्वितीय आनंद पाल सिंह के अलावा प्रवर्तन दल की संयुक्त टीम, अवर अभियंता व बिजली कर्मचारी शामिल रहे।
अधिशासी अभियंता शहरी श्रीप्रकाश ने बताया कि उपभोक्ताओं से किसी भी तरह की कार्यवाई से बचने के लिए बिजली चोरी न करने व समय से बिजली बिलों का भुगतान करने की अपील की है। कहा है कि बिजली चोरी पकड़े जाने पर सीधे एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। कहा कि चेकिंग अभियान विजिलेंस टीम को साथ लेकर चलाया जा रहा है। कहा कि चेकिंग अभियान लगातार जारी है और चलता रहेगा।