भरथना। कोरोना के दौरान बंद चल रही लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की दोबारा बहाली कराए जाने को लेकर समाजसेवियों ने रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा। इन ट्रेनों में महानंदा,संगम-लिंक, मुरी एक्सप्रेस शामिल है। साथ ही कोलकाता के लिए जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव दिए जाने की मांग की गई है।
लोगों युवाओं ने बताया कि लगभग चार लाख की आबादी है। भरथना के अलावा आसपास के क्षेत्रों के लोग भी भरथना रेलवे स्टेशन आते हैं। साथ ही क्षेत्र के चावल,तम्बाकू, घरेलू मसाले व आभूषण व्यापारियों का कोलकाता,भुवनेश्वर, देहरादून, जालंधर, जम्मू, हरिद्वार व अंबाला समेत अन्य राज्यों में आना जाना रहता है। ट्रेनों का ठहराव फिर से किए जाने से क्षेत्र के व्यापारियों समेत आम लोगों को रेल यात्रियों को काफी सहूलियत मिल सकेगी। ज्ञापन देने वालों में देवाशीष चौहान, डॉ. संकल्प दुबे, शिवांग त्रिपाठी, शशांक, निशांत पोरवाल, सरदार दविंदर सिंह, सुनील माधवानी, आकाश पोरवाल आदि युवा बड़ी संख्या में शामिल रहे।