संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Wed, 09 Aug 2023 11:56 PM IST
इटावा। कंटेनर में गोवंश लादकर ले जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने जेल भेज दिया। मुख्य आरोपी कंटेनर मालिक ने दोनों तस्करों को सौरिख से प्रयागराज गाेवंशों को ले जाने के लिए भेजा था। वही पूरे नेटवर्क को चला रहा है। कंटेनर मालिक की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने टीम बनाकर उसकी तलाश में भेज दी हैं।
मंगलवार को कन्नौज के सौरिख में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का टोल बैरियर तोड़कर भागे कंटेनर को 70 किलोमीटर दौड़ाकर ऊसराहार थाना क्षेत्र के खरगुआ गांव के पास दो ट्रक सामने लगाकर रोक लिया। चालक रुकने के बाद बीच का बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। इस बीच यूपीडा के सिपाही ने चलते कंटेनर पर कूदकर उसे दबोच लिया। यूपीडा के अधिकारियों ने कंटेनर खुलवाकर देखा तो उसमें 34 गोवंश मिले। इनमें से दो मृत अवस्था में थे। यूपीडा ने ऊसराहार पुलिस को चालक और क्लीनर को सौंप दिया था।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने कंटेनर चालक दिलशाद और क्लीनर सैफ निवासी पोखराज, कौशांबी को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की है। उनसे पूछताछ में पता चला है कि सोमवार रात कन्नौज के विशुन गढ़ से 34 गोवंशों को कंटेनर में भरकर प्रयागराज के कौशांबी लेकर जा रहे थे। पकड़े गए चालक, परिचालक ने बताया कि कंटेनर मालिक आबिद कौशांबी का रहने वाला है। वही इन गोवंशों की तस्करी करवाता है। इससे पहले भी एक बार गोवंश लादकर ले जा चुके हैं। कंटेनर मालिक को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगा दी गई हैं। उसके पकड़े जाने से पूरे नेटवर्क का पता चलेगा।