इटावा। मिट्टी के अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे खनन अधिकारी पर मिट्टी खोद रहे लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया। खनन अधिकारी ने एक ओर कूदकर जान बचाई। चालक ट्राॅली छोड़कर भाग गया। खनन टीम ने ट्राॅली और आरोपी की बाइक को थाने पर ले जाकर खड़ा कराया है। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। दोनों आरोपी सगे भाई बताए जा रहे हैं।
शुक्रवार दोपहर अवैध खनन की सूचना पर खनन अधिकारी प्रदीप कुमार राज टीम के साथ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पडुआ गांव पहुंचे। जहां कुछ लोग लोडर से खनन करके ट्रैक्टर में मिट्टी भरते हुए मिले। खनन अधिकारी ने माफियाओं को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी गाली गलौज करने लगे। तनातनी के बीच उन लोगों ने अधिकारी पर ट्रैक्टर व लोडर चढ़ाने का प्रयास किया।
खनन अधिकारी व उनकी टीम ने सड़क किनारे कूदकर जान बचाई। इसके बाद आरोपी मौके पर बाइक और ट्राॅली छोड़कर भाग गए। खनन विभाग की टीम ने बाइक और ट्रॉली को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया। खनन अधिकारी ने सिविल लाइन थाने में प्रीतम यादव और अवनेश यादव निवासी जवाहरपुर उक्त थाना क्षेत्र के खिलाफ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करना, मिट्टी का अवैध खनन व परिवहन करना व डरा धमका कर चोट पहुंचाने का प्रयास करने में मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि प्रीतम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अवनेश को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।