इटावा। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शुक्रवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने अभियान चलाकर खाद की दुकानों पर छापा मारा। अनियमितता मिलने पर टीम ने आठ दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए हैं।

खाद विक्रेताओं पर निगाह रखने के लिए डीएम अवनीश राय की ओर से तीन टीमें बनाई गईं। एक टीम में एसडीएम सदर विक्रम राघव तथा जिला कृषि अधिकारी कुलदीप राणा रहे। दूसरी में उपनिदेशक कृषि आरएन सिंह तथा एसडीएम चकर नगर और तीसरी टीम में एसडीएम भरथना कुमार सत्यमजीत और भूमि संरक्षण अधिकारी शामिल रहे। तीनों टीमों ने शुक्रवार को छापा मार अभियान चलाया।

बसरेहर, भरथना, चकर नगर क्षेत्र में तीन टीमों ने 41 दुकानों पर छापा मारा। अधिकारियों ने सभी दुकानों स्टॉक रजिस्टर, खाद की बोरिया आदि चेक कीं। नौ उर्वरकों के नमूने भरने के साथ ही लापरवाही मिलने पर आठ दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए। वहीं चार चार दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए गए है।

जिला कृषि अधिकारी कुलदीप राणा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन पर अभियान चलाया गया था। किसानों को ओवररेट पर खाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं खाद और बीज की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *