इटावा। संयुक्त कृषि निदेशक खाद ने शनिवार दोपहर जिले की टीम के साथ लखना क्षेत्र में खाद की दुकानों में छापा मारा। दो दुकानों पर मशीन में दर्शाई गई डीएपी से ज्यादा खाद मिलने पर दोनों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

शनिवार दोपहर संयुक्त कृषि निदेशक खाद डॉ. अनिल पाठक ने छापेमारी अभियान चलाया। लखना क्षेत्र में कई दुकानें चेक कीं। दुकानों पर रखे स्टॉक को चेक करके पीओएस मशीन से मिलान किया। इस दौरान राठौर खाद्य भंडार पर मशीन में फीड पर मशीन में फीड डीएपी की बोरियों से करीब 73 बोरियां अधिक मिलीं।

वहीं, टेक्निकल बिल्डिंग मैटेरियल एवं खाद्य भंडार पर भी मशीन में 532 मशीन में बोरियां फीड मिलीं, जबकि 802 मौके पर मिलीं। इस दोनों दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही दोनों दुकानों की पीओएस मशीन को भी लॉक कर दिया गया। छापेमारी के दौरान क्षेत्र में खलबली मची रही।

उधर, डीडी कृषि आरएन सिंह और जिला कृषि अधिकारी कुलदीप राणा की दो टीमों ने इकदिल, महेवा और सैफई में छापेमारी अभियान चलाया। कुल 26 दुकानों को चेक किया। आठ खादों के नमूने लिए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि छापेमारी अभियान लगातार चलाया जा रहा है। खाद स्टॉक करने या अन्य काेई अनियमितता पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *