संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 31 Oct 2023 12:02 AM IST
इटावा। खेत में झूल रहे बिजली के तार के करंट की चपेट में आने से दो किसान झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे दोनों किसानों को ग्रामीण जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उपचार के बाद दोनों को भर्ती कर लिया।
जसवंतनगर थाना क्षेत्र के भारद्वाजपुर गांव निवासी गुलाब सिंह पुत्र रामशंकर अपने खेत में गांव के ही शिव देव सिंह पुत्र गंगा के साथ सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे ट्रैक्टर ट्रॉली से घूरा डाल रहे थे। उसी दौरान ट्रैक्टर की छतरी खेत के ऊपर झूल रही 11 हजार क्षमता की बिजली की लाइन में छू गई। इससे ट्रैक्टर-टॉली में करंट उतर आया। तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने पर गुलाब सिंह और शिव देव करंट की चपेट में आ गए। दोनों की चीख सुनकर चालक ने ट्रैक्टर आगे बढ़ाया तो दोनों वहीं जमीन पर गिर पड़े। हादसे के बाद ग्रामीण और परिजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। गांव के रिश्ते में गुलाब सिंह शिव देव के बाबा लगते हैं।