संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 28 Aug 2023 12:23 AM IST
इटावा। संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई मैथ्स की दो दिवसीय वर्कशॉप हुई। इसमें प्रशिक्षकों ने गणित का महत्व बताते हुए कहा कि खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने की आदत डालें और बच्चों के मन में बैठे गणित के डर को दूर भगाएं।
मुख्य अतिथि केके पीजी इटावा के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. मनोज कुमार गुप्ता का स्वागत संस्था के प्रधानाचार्य सिटी कॉर्डिनेटर डॉ. आनंद ने माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. मनोज गुप्ता ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए शिक्षकों से आग्रह करते हुए कहा कि आपने-अपने विषय गणित में जो कुछ सीखा है। उसे अपने बच्चों को सही से सिखाने की कोशिश करें। उन्होंने बताया कि जिस तरह हमारे देश ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर जो इतिहास रचा है। उसमें सबसे बड़ा योगदान गणित का ही है। रिसोर्स पर्सन प्रमेंद्र सिंह ने कहा कि हमें इस वर्कशॉप के माध्यम से अभी बहुत कुछ सीखना है। साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि हमें आज सबसे ज्यादा जरूरत बच्चों के मन पैदा हुए गणित के डर को दूर करने की जरूरत है। यह कार्य हम अलग-अलग तरह की एक्टिविटी के साथ ही बच्चों से गणित की अलग-अलग तरह से कैलकुलेशन कराएं। ताकि बच्चे गणित की तरफ आकर्षित हों। ऐसे कंटेंट को हमें पहले खुद इस वर्कशॉप से सीखना होगा। वर्कशॉप में जिले के साथ आसपास जनपदों के अन्य 60 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं। इस दो दिवसीय गणित की वर्कशॉप को रिसोर्स पर्सन प्रमेंद्र सिंह की ओर से संपन्न कराया जाएगा।