भरथना। उत्तर प्रदेश सीबीएसई क्लस्टर-4 के खो-खो टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जयोत्री एकेडमी की टीम ने लगातार दूसरी बार कांस्य पदक जीता है। विजेता टीम का कॉलेज प्रबंधन की ओर से धूमधाम से स्वागत किया गया।
आगरा के प्रधान पब्लिक स्कूल में 21 से 24 अक्तूबर के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें 56 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने सहभागिता की थी। पहले मुकाबले में श्रीराम एजुकेशन कानपुर की टीम को 6-5 से जयोत्री की टीम ने हराया। दूसरे मुकाबले में जयोत्री एकेडमी के खिलाड़ियों ने मैच को एकतरफा बना दिया और तक्षशिला पब्लिक स्कूल सहारनपुर की टीम को 8-5 से पराजित कर दिया।
इसके बाद अगले मैच में लखनऊ पब्लिक स्कूल लखनऊ को 6-3 से हराया। फिर में होली पब्लिक स्कूल आगरा को हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। सेमी फाइनल में सेंट फ्रांसिस आगरा की टीम से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, लेकिन मैच हारने से कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। जयोत्री एकेडमी के क्रीड़ाध्यक्ष व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी भोला सिंह ने बताया कि विद्यालय की टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना के साथ उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया गया।
कांस्य पदक विजेता टीम के वापस आने पर टीम सदस्य विकास, पीयूष, अमन, कार्तिकेय, ईशु, अभय, कुंदन, विवेक, सत्यम, मनमोहन, अभिजीत कैप्टन अंशुल शाक्य को विद्यालय संस्थापक/पूर्व चेयरमैन मनोज पोरवाल, निदेशक डाॅ. नितिन पोरवाल, प्रधानाचार्य योगेन्द्र मिश्रा ने बधाई व शुभकामनाएं दीं। टूर्नामेंट में सेंट फ्रांसिस लगातार पांचवीं बार उपविजेता और सेंट एंड्रूज़ आगरा की टीम लगातार छठवीं बार विजेता रही।
