संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Mon, 18 Sep 2023 12:36 AM IST

बकेवर। लवेदी परसुपरा संंपर्क मार्ग से चंदपुरा बाईपास एक किलोमीटर खड़ंजा मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। गड्डायुक्त यह मार्ग राहगीरों के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है। क्षेत्र वासियों ने जनप्रतिनिधियों से इस मार्ग को बनवाने की मांग उठाई लेकिन जनता की मांग नहीं सुई गई। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने शीघ्र गड्ढा युक्त सड़क पर डामरीकरण कराए जाने की मांग की है।

चंदपुरा प्रधान प्रतिनिधि जागरण कुमार, रामकुमार दुबे शैलेश तिवारी, रविंंद्र दीक्षित, सूरज भान सिंह टिल्लू, सहित तमाम लोगों ने बताया कि लखना कस्बे से मानिकपुर मोड़ इटावा के बीच में लवेदी परसुपरा संपर्क मार्ग से चंदपुरा बाईपास खड़ंजा मार्ग करीब एक किलोमीटर तक बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है। इस कारण राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से चकरनगर लखना तक के लोग बिना ट्रैफिक में फंसे जिला मुख्यालय जाने को इस रास्ते से जाने में अपने आप को अधिक महफूज समझते हैं। क्षेत्र वासियों ने जिलाधिकारी से इस एक किलोमीटर दूरी के मार्ग पर डामरीकरण कराए जाने की मांग की है। जिससे लोग आसानी से कम समय में जिला मुख्यालय तक पहुंच सकें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *