संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Tue, 26 Sep 2023 11:39 PM IST

चकरनगर। क्षेत्र के गांव मानपुरा में बारिश के बीच सोमवार देर शाम कच्चे मकान की दीवार दरकने लगी। दीवार दरकने से मकान गिरने की आशंका को भांपते हुए परिवार के सदस्य सामान को बाहर निकालने में जुटे, तब तक मकान भरभराकर ढह गया। मलबे की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला घायल हो गई। वहीं, मलबे में दबने से मकान का सारा घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया।

मानपुरा निवासी विधवा सुषमा देवी परिवार के साथ सोमवार देर शाम कच्चे मकान के अंदर खाना खा रही थी। इसी बीच बारिश होने लगी। जिससे उनके मकान की दीवार दरकने लगी। दीवार के दरकने की आहट होने पर सुषमा देवी अपने पुत्र के साथ सामान को बाहर निकालने लगे। इसी बीच उनका मकान भरभराकर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से उनकी पुत्रवधू गर्भवती सलोनी देवी (22) पत्नी तेजवीर सिंह दीवार के मलबे में दबकर घायल हो गई। चीख पुकार पर परिजन व ग्रामीणों ने मसक्कत के बाद घायल महिला को सीएचसी पर भर्ती कराया। सूचना पर राजस्व टीम के साथ पहुंचे तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्र ने घर में हुए नुकसान का आंकलन करते हुए पीड़ित परिवार को चार हजार रुपये की नकद आर्थिक मदद करते हुए खंड विकास अधिकारी को आवास देने के लिए पत्राचार किया है। तसीलदार ने बताया कि खंड विकास अधिकारी को आवास के लिए लिखा गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *