इटावा। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू को लेकर हालात ठीक नहीं है। अब कई नए क्षेत्रों में डेंगू का असर देखने को मिल रहा है। इसमें नया नाम महेवा क्षेत्र के गांव उझियानी का जुड़ गया है। इसके अलावा नगला हुलासी व शहर से सटा लुहन्ना है। इन क्षेत्रों से डेंगू के लक्षण वाले मरीज सामने आ रहे। जबकि दो महीने पूर्व बीमारी फैलने के बाद महेवा क्षेत्र के गांव मुकुटपुर में भी कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। गंदगी अभी भी व्याप्त है। सैफई मेडिकल कॉलेज के डेंगू वार्ड में गुरुवार तक इटावा के छह मरीज हैं। अब तक 181 संदिग्ध, 76 डेंगू मरीज निकले

जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में तीन अगस्त से लेकर 28 सितबर तक किट से हुई डेंगू जांच में 181 संदिग्ध मरीज निकल चुके हैं। जबकि डेंगू की एलाइजा जांच में डेंगू के 76 कन्फर्म मरीज निकल चुके हैं। इनमें जिला अस्पताल की एलाइजा जांच में 53 व सैफई मेडिकल कॉलेज में 23 डेंगू मरीज निकल चुके हैं। पिछले साल एलाइजा जांच में 104 डेंगू मरीज मिले थे। जबकि संदिग्ध डेंगू मरीजों की संख्या करीब 300 थी।

जिला अस्पताल में गुरुवार को दो नए संदिग्ध डेंगू मरीज भर्ती किए गए। अब कुल मरीजों की संख्या 10 है। ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। इनमें गांव तुला का नगला, निवाड़ीकला, पिलखर, बकेवर, जसवंतनगर, मुखरामपुर, कांकरपुर, चितभवन आदि शामिल हैं। इनमें उझियानी के मां और बेटा एक ही वार्ड में भर्ती हैं। उझियानी की उर्मिला देवी ने बताया कि पांच दिन से उनका पुत्र जॉली बुखार आने और डेंगू जांच में डेंगू की रिपोर्ट आने के बाद से भर्ती हैं। उसके बाद चार दिन से वह भी भर्ती हैं। बताया कि गांव में गंदगी है, उनके अलावा भी गांव में कई लोग बीमार हैं, पर झोलाछापों से इलाज करा रहे हैं।

मुकुटपुर की पप्पी देवी ने बताया कि दो महीने पहले गांव में जब बीमारी फैली थी, तब कुछ जगहों पर मच्छरों को मारने के लिए दवा का छिड़काव कर साफ-सफाई की गई। लेकिन तब दिखाने के लिए की गईं। उसके बाद से कुछ नहीं हुआ।

गांव के नगेंद्र मिश्रा ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से ठीक नहीं कही जा सकती है। बताया दो महीने पहले घर के सभी सदस्यों को डेंगू हो गया था। सभी का इलाज प्राइवेट कराया था। सरकारी अस्पताल में इलाज क्यों नहीं कराया के सवाल पर कहा कि वहां कोई व्यवस्था नहीं है।

वर्जन

स्वास्थ्य विभाग की टीमें आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ- साथ गांवों में दवा वितरण का कार्य कर रहीं है। गांव उझियानी में लोगों के बीमार होने की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में भेजेंगे। एंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी कराएंगे। -डॉ.गीताराम, सीएमओ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *