बकेवर। थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात बरीपुरा और हर्राजपुरा गांव में दो घरों से करीब सवा लाख रुपये के जेवर चोरों ने पार कर दिए। बरीपुरा गांव में कच्छाधारी बदमाशों ने धावा बोला। ग्रामीणों की एकजुटता के आगे बदमाशों को बैरंग भागना पड़ा। इस दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। हालांकि गांव वालों ने इस बात की सूचना थाना पुलिस को नहीं दी।
बकेवर क्षेत्र में चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार रात चोर बरीपुरा गांव में राघवेंद्र तिवारी के घर पीछे की तरफ से छत पर चढ़ गए दूसरी मंजिल के कमरे का ताला तोड़कर उसमें घुस गए। कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर करीब 15 हजार के चांदी के जेवर चुरा ले गए। राघवेंद्र की पत्नी वंदना व पुत्र नीचे सो रहे थे, सुबह जब वंदना ऊपर गई उसे तो घटना की जानकारी हुई। गांव में दूसरी तरफ रात करीब एक बजे एक घर के सामने पांच लोग खड़े थे, तभी उनपर कुत्ते भौंकने लगे जिसपर सामने वाले घर का एक युवक पप्पू जाग गया। उसने बाहर जाकर देखा तो पांच लोग बनियान व नेकर में दिखे तो उसने अपने पड़ोस के लोगों को फोन कर बताया। इसके बाद ग्रामीणों ने अपने घरों से बाहर आकर चोरों को ललकारा तो उन्होंने एक फायर कर दिया, इस पर ग्रामीणों ने चोरों को खदेड़ लिया, चोर खेतों की ओर फायर करते हुए भाग गए। ग्रामीण पप्पू, अमन व ललई तिवारी ने बताया कि घटना को अंजाम देने आए पांच बदमाश नेकर व बनियान पहने हुए थे।
इसके अलावा बकेवर भरथना मार्ग पर हर्राजपुर गांव में विधवा संध्या देवी के बंद घर का चोरों ने दरवाजे का ताला काट कर घर में घुस गए। घर के अंदर कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे चार हजार रुपये नकद सहित सोने चांदी के जेवर सहित करीब एक लाख की सामान चुरा ले गए। वृद्धा संध्या देवी ने बताया कि वह करीब एक सप्ताह पहले तबियत खराब होने से कस्बा भरथना अपनी पुत्री के पास गईं थी और घर बंद था। सुबह जब संध्यादेवी के पड़ोसी ने दरवाजे का ताला टूटा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना संध्या देवी को दी। घटना की जानकारी पर संध्या देवी भरथना से गांव पहुंची। चोरी की सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज बृजेश कुमार सिंह मामले की जांच पड़ताल कर वृद्धा से तहरीर ली। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि बरीपुरा गांव से उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है। हर्राजपुरा गांव में एक घर में चोरी की वारदात हुई है। तहरीर मिल गई है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।