बकेवर। नसीदीपुर गांव में तीन घरों में 30 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने कई संभावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके साथ ही पुलिस सर्विलांस के माध्यम से कई टीमों के साथ चोरों का सुराग लगाने के प्रयास में जुटी है।

क्षेत्र के नसीदीपुर गांव में रविवार रात चोरों ने तीन किसान सुरेश सिंह चौहान, राजकुमार सिंह व ललित कुमार सिंह के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर तीनों घरों से करीब 30 लाख की संपत्ति समेट ले जाने में सफल रहे। चोरी की वारदात के मामले में पुलिस को अभी 36 घंटे बाद भी कोई ऐसा सुराग नही लगा जो चोरों तक पहुंचने में मदद कर सके। गांव में किसी के यहां कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा था।

इस कारण कारण पुलिस को चोरों का सुराग लगाने में और समस्या आ रही है हालांकि पुलिस की तीन-चार टीम नसीदीपुर गांव से कुछ दूरी पर जाने वाले रास्तों से अन्य कस्बों पूरब की तरफ अहेरीपुर कस्बा, निवाड़ी कला उत्तरी ओर में लुधियाना मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया इसके अलावा लुधियानी चौराहा से बकेवर आने वाले रास्ते पर हर्राजपुरा गांव से लगे सीसीटीवी कैमरों दक्षिण की तरफ भी हाईवे के सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है। खोजी कुत्ता भी चोरों का सुराग लगाने में असफल रही।

थाना पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच भी इस मामले में सर्विलांस के माध्यम से चोरों का सुराग लगाने में जुटी है। कुछ स्थानों से मोबाइल फोन टॉवर के डाटा को भी खंगाला जा रहा है। जिसे किसी संदिग्ध कॉल की खोज कर निकाला जा सके। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि चोरों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है, लेकिन उम्मीद है जल्द घटना का जल्द खुलासा हो जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *