संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 05 Aug 2023 11:51 PM IST
चकरनगर। बिठौली थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर तीसरी चोरी की घटना होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। शुक्रवार रात चोरों ने लालपुरा मोड़ पर एक गुमटी को तोड़कर चार हजार की नकदी सहित दुकान का सारा सामान पार कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
गोपियाखार निवासी दुकानदार अनुज ने बताया कि शुक्रवार रात चोरों ने गुमटी के नीचे का तोड़कर लगभग चार हजार की नकदी सहित दस हजार रुपये कीमत का सारा सामान पार कर दिया। जब वह सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि गुमटी के नीचे का टूटा हुआ और सामान सहित नकदी गायब है। पीड़ित थाने पहुंचा। जांच करने आई पुलिस ने घटना स्थल पर फोटो खींचकर वापस चली गई। पीड़ित ने तहरीर दी है।
मालूम हो कि पड़ोसी गांव कंधावली में इसी सोमवार की रात चोरों ने रामप्रवेश के घर के पीछे के गेट से कुंडी तोड़कर एलसीडी सहित अलमारी में रखें कुछ जेवर पार कर दिए थे। उसी दिन उक्त गांव निवासी वृद्ध दुकानदार शंभुदयाल की दुकान से चोरों ने गोलक उठाकर ले गए थे। जो कि सुबह जंगल में पड़ी मिली थी। लेकिन पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। उक्त घटनाओं को एक सप्ताह भी नहीं हुआ और तीसरी चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दे दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बिठौली थाना क्षेत्र में एक महीने से चोरों का एक गिरोह है जो कि लगातार सक्रिय चल रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह ने बताया कि वह एक दिन की छुट्टी पर गए थे। मामले में जानकारी कर रहे हैं अगर ऐसा हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी।