संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Thu, 30 Nov 2023 12:11 AM IST
फोटो संख्या 21 आग लगने के बाद गुमटी की राख। संवाद
गुमटी में आग लगने से 60 हजार का नुकसान
जसवंतनगर। परचून की गुमटी आग से जलकर राख होने से 20 हजार रुपये की नकदी सहित 60 हजार रुपये का नुकसान हो गया।
क्षेत्र के विलासपुर गांव में निवासी दिव्यांग अवनीश कुमार गुमटी में परचून की दुकान किए हुए था। मंगलवार देर शाम वह दुकान बंद कर घर चला गया। बुधवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो वहां उसे गुमटी की जगह राख का ढेर नजर आया। रात में आसपास के लोगो को आग लगने की भनक भी नहीं लगी घटना के बारे में सुबह पता चला।
पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना देकर प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है। अवनीश ने बताया कि जरूरी दस्तावेज, परचून का सामान और 20 हजार की नकदी सहित करीब 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया। (संवाद)