संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 26 Sep 2023 11:35 PM IST

भरथना में गेस्ट हाउस में लगी आग। संवाद
भरथना। गेस्ट हाउस की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
नगर के मोहल्ला सिंधी कॉलोनी में स्थित एक गेस्ट हाउस की छत पर मंगलवार रात करीब आठ बजे आग लग गई। बताया जा रहा है कि छत पर सोलर पैनल व पास ही बने एक कमरे में बैटरियां रखी हुई थीं। इसमें किसी कारण शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग की लपटें बढ़ने पर गेस्ट हाउस स्वामी को जानकारी हुई तो उन्होंने फायर बिग्रेड को सूचना दी। दमकल टीम और मोहल्लेवासियो के सहयोग से आग बुझाने में जुट गए। इस बीच बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। बैटरियों में लगी आग धीरे-धीरे कम होती है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। गेस्ट हाउस संचालक गुरदीप सिंधी ने बताया कि शार्ट सर्किट से लगी आग में छत पर बने कमरे में रखी बैटरियां व एसी जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। (संवाद)