संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Wed, 20 Sep 2023 12:06 AM IST
इटावा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से शहर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसके तहत टीम ने गेहूं और चावल के पांच नमूने भरे।
डीएम अवनीश राय के निर्देश पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों में सिंथेटिक रंग, हानिकारक पेस्टिसाइड व एफ्लांटोक्सीन के प्रयोग की रोकथाम के लिए सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। सतीश कुमार शुक्ला एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कलामुद्दीन के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। पांच सर्विलांस नमूने लिए। इसमें बाबूराम एंड संस, नवीन मंडी स्थल से गेहूं का नमूना, केंद्रीय भंडार निगम भरथना रोड इटावा से गेहूं का तथा एक नमूना चावल का संग्रहित किया गया। बीना कंस्ट्रक्शन भंडार गृह राजा का बाग से एक नमूना गेहूं और एक नमूना चावल का लिया गया। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सचल दल में एफएसओ राकेश कुमार सकारिया, शोभित वर्मा, शैलेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।