इटावा। देरी से आने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ती जा रही है। लगातार चार दिन से दोनों ओर की गोमती एक्सप्रेस देरी से चल रही है। इसमें रविवार को कई और ट्रेनें जुड़ गईं हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह रेलवे अधिकारी कई स्थानों पर ट्रैक पर होने वाले कार्य को बता रहे हैं। इस वजह से ट्रेनें विलंब से चल रहीं हैं।
रविवार को लखनऊ से आने वाली 12419 अप गोमती एक्सप्रेस पौने छह घंटे की देरी से इटावा आई। ट्रेन के आने का निर्धारित समय 9:33 बजे है जो शाम 3:14 बजे इटावा आई। दो दिन से गोमती एक्सप्रेस नई दिल्ली की बजाय निजामुद्दीन स्टेशन तक जा रही है। इटावा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है। सुबह कानपुर से दिल्ली 7:13 बजे जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के बाद गोमती एक्सप्रेस ही दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए पहली और सुगम ट्रेन है, लेकिन चार दिन से देरी से आने की वजह से लोग परेशान हैं।
यही नहीं दिल्ली से आने वाली ट्रेन भी काफी देरी से आ रही है। अप साइड की फरक्का एक्सप्रेस 7:15 मिनट, मगध एक्सप्रेस 1:20 मिनट, कैफियत एक्सप्रेस 3:50 मिनट, पटना- कोटा एक्सप्रेस 6:22 मिनट, मरुधर एक्सप्रेस 6:30 मिनट, वैशाली एक्सप्रेस 2:53 मिनट, प्रयागराज- बीकानेर एक्सप्रेस 1:10 मिनट देरी से आई। जबकि बीकानेर-हावड़ा डायवर्ट रही। इसके अलावा दोनों ओर की आम्रपाली एक्सप्रेस कैंसिल रही।