संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 08 Aug 2023 11:34 PM IST
इकदिल। कस्बा में वृद्ध के ऊपर घर के बाहर सांड ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन गंभीर रूप से घायल वृद्ध को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतक के परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया।
कस्बा के मोहल्ला कछियांत निवासी धनीराम शाक्य (80) मंगलवार को सुबह पांच बजे घर से खेत पर जाने के लिए निकले थे। घर के बाहर ही सांड ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उनको जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया की कस्बे में बड़ी तादाद में छुट्टा गोवंश घूम रहे हैं जो आए दिन हमला कर देते हैं। जबकि योगी सरकार ने यह नियम बनाया है की कोई भी छुट्टा गोवंश कहीं घूमते हुए न दिखाई दे पर सरकार के इस आदेश का कहीं कोई पालन नहीं दिखाई दे रहा है और आवारा गोवंश धड़ल्ले से कस्बे के अंदर बाहर बड़ी तादाद में घूम रहे हैं।