संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Wed, 20 Dec 2023 11:43 PM IST

चलती ट्रेन से कूदा युवक, सिर में चोट लगने से मौतइटावा। गलती से नॉन स्टॉप ट्रेन में चढ़ा युवक जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन न रुकने पर उसमें से कूद गया। प्लेटफार्म के फर्श पर सिर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया तब तक उसकी मौत हो गई। उसकी शिनाख्त मैनपुरी के करहल निवासी युवक के रूप में हुई है। रेलवे स्टेशन जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन से बुधवार देर शाम दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी। इसमें से एक युवक बैग फेंकने के बाद कूद गया। उसके सिर में चोट आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त की। युवक की शिनाख्त थाना करहल इलाके के देवी मार्ग पंडा के रहने वाले अजय (22) के रूप में हुई है। उसकी जेब से आगरा से इटावा तक का टिकट मिला है। माना जा रहा है कि युवक गलती से नॉन स्टॉप ट्रेन में चढ़ा होगा और ट्रेन स्टेशन पर न रुकने की वजह से वह कूद गया। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *