संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Thu, 07 Sep 2023 11:45 PM IST

जसवंतनगर। क्षेत्र के दो गांवों को जाने वाली सड़क पर रेलवे डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के चहारदीवारी बनाकर खड़ी कर बंद करने का कार्य किए जाने से ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ गई हैं। ग्राम प्रधान बलरई/प्रधान संघ के अध्यक्ष मनीष जाटव ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी से शिकायती पत्र दिया है।

ग्राम प्रधान बलरई मनीष जाटव का आरोप है कि रेलवे फाटक बलरई से नगला गोकुल तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सड़क बनी है। लेकिन रेलवे डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से चहारदीवारी बनाकर सड़क को बंद किया जा रहा है। नगला गोकुल की करीब 1500 तथा नगला लच्छी की करीब 2000 की आबादी है। चहारदीवारी बनाने से ग्रामीणों का आने-जाने का रास्ता बंद हो रहा है। रेलवे स्टेशन बलरई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरई, थाना बलरई, उच्चतम प्राथमिक विद्यालय जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता है।

प्रधान ने बताया कि यही नहीं रेलवे लाइन व नहर के बीच करीब 300 एकड़ भूमि के काश्तकारों का खेती के लिए आने-जाने के लिए मात्र एक यही रास्ता है, जो बहुत पुराना है। गांव के लिए अन्य कोई रास्ता नहीं है। इसे बंद कर देने से ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने जनता की परेशानी को देखते हुए निर्माण कार्य रुकवाकर इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी कौशल कुमार से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। उपजिलाधिकारी ने इस प्रकरण की जांच तहसीलदार जसवंतनगर को दी गई है। जल्द से जल्द आख्या प्रस्तुत करने को कहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *