संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 02 Oct 2023 12:29 AM IST
इटावा। कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास चोरी की चार बाइकें, एक तमंचा व एक कारतूस भी बरामद हुए हैं।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने पक्का तालाब चौराहा से चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोगों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में एक तमंचा मिलने और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस पूछताछ में अपना नाम पंकज कश्यप निवासी नगला मोहन की मढै़या थाना जसवंतनगर व उमेश उर्फ सीटू निवासी पुल की नगरिया थाना जसवंतनगर बताया। उनकी निशान देही पर पुलिस ने तीन चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने दोनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। (संवाद)