फोटो संख्या 18 एक्सप्रेसवे पर ट्रक पलटने से बिखरी बोरियां। संवाद
चालक झपकी आने से एक्सप्रेसवे पर ट्रक पलटा
बसरेहर। चौबिया थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 113 पर नगला बरी के पास लखनऊ की तरफ से आ रहे ट्रक के चालक को नींद का झोंका आ आने से डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया। ट्रक चालक राजेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी आनंदपुर थाना रोहतक जिला हरियाणा परिचालक रोहन कुमार पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मैनपुरी चाय की पत्ती को ट्रक में लादकर सिलीगुड़ी से रोहतक हरियाणा ले जा रहे थे। तभी शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे चालक राजेश को अचानक नींद का झोंका आ गया और ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और वह पलट गया। जिससे ट्रक में लदे चाय की पत्ती की बोरियां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बिखर गईं और यातायात बाधित हो गया। जबकि चालक और परिचालक चोटिल होने के कारण व सैफई मेडिकल कॉलेज नहीं गए। यूपीडा के कर्मचारी व चौबिया थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर ट्रक में लदी चाय की पत्ती के बोरियों को दूसरे ट्रक में लदवाकर क्षतिग्रस्त वाहन को वहां से हटाकर यातायात सुचारू कराया।(संवाद)
………………..
स्लीपर बस में टैंकर ने मारी टक्कर, दो यात्री घायल
इकदिल। थाना क्षेत्र में आगरा-कानपुर नेशनल हाइवे पर इकदिल ओवर ब्रिज के पहले स्लीपर बस में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी। जिसमें बस में सवार दो यात्री घायल हो गए। गुरुवार देर रात एक स्लीपर बस कानपुर से दिल्ली सवारियां लेकर जा रही थी। बस हाईवे किनारे खड़ी हुई थी। तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार टैंकर ने स्लीपर बस में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में बैठे दो यात्री अर्पित राठौर, विशाल बाजपेई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना होते ही टेंकर चालक टेंकर छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।(संवाद)