इटावा। स्वर्ण भारत उत्सव कार्यक्रम के तहत भावी पीढ़ी को भारत की संस्कृति, सभ्यता एवं इतिहास से परिचित कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में समारंभा फाउंडेशन ने शनिवार को वसुधैव कुटुंबकम्, राष्ट्रवाद, अंतरिक्ष में भारत, भिन्नता में एकता आदि विषयों पर भाषण, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता कराई।
चित्रकला में कमलकांत व काजल प्रथम, खुशी व योगेश कुशवाहा द्वितीय रहे। भाषण में शिखा व आलोक मिश्रा प्रथम एवं नितेश व सुनयना गोयल द्वितीय रहीं। निबंध में मुस्कान राजपूत व श्रुति यादव प्रथम एवं आयुष गुप्ता व उषा राजपूत द्वितीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में छाया भदौरिया, पूनम पांडे, प्रीति शर्मा एवं स्नेह पांडेय रहीं।
पुरस्कार वितरण विद्यालय के चेयरमैन डॉ. कैलाश यादव व फाउंडेशन की अध्यक्ष ऋचा राय ने किया। ऋचा राय ने बच्चों को देश के प्रति उनके ऋण का भान कराते हुए उन्हें उनके कर्तव्यों के प्रति सजग रहने को कहा। हमें कर्मठता से स्वर्ण भारत की ओर अग्रसर होना है।विद्यालय के चेयरमैन डॉ. कैलाश यादव ने छात्र- छात्राओं को उनके अच्छे प्रदर्शन की कामना की। जिलाध्यक्ष श्यामला पाण्डेय ने बच्चों को देशभक्त बनने की प्रेरणा दी। संचालन शिक्षिका सीमा एवं प्रबंधन शिक्षक अमन एवं गौरव वर्मा ने किया।