संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 26 Aug 2023 01:20 AM IST
फोटो 10::::सफारी में पकड़े अजगर को ले जाते अधिकारी और कर्मचारी। स्त्रोत सफारी प्रबंधन
चीतल पर हमला कर रहे अजगर को पकड़ा
इटावा। सफारी पार्क के डियर सफारी पार्क में शुक्रवार शाम मादा चीतल पर हमला करता हुआ एक अजगर दिखाई दिया। वायरल से सूचना प्रसारित होने पर तत्काल सफारी की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने अजगर को पकड़ लिया।
अजगर का वजन लगभग 45 किलो। लंबाई लगभग 10 फीट है। चीतल व सांभर की सुरक्षा के दृश्टि से उक्त अजगर को पकड़कर डियर सफारी के बाहर बफर जोन में उसके प्राकृतवास में छोड़ा गया। सफारी पार्क के क्षेत्रीय वन अधिकारी रूपेष श्रीवास्तव, पशु चिकित्सक डाॅ. राबिन सिंह यादव, बायोलाॅजिस्ट बीएन सिंह, वन दरोगा जवाहर लाल व अन्य कर्मचारी मौजूद थे। अजगर को पकड़ने में कीपर सुधीर कुमार, विनोद कुमार का योगदान उल्लेखनीय रहा। (संवाद)