संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Fri, 25 Aug 2023 12:33 AM IST
इटावा। घरों में चोरी करने वाले चार चोरों को फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऊसरा अड्डा सर्विस रोड से गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी किया गया एक लैपटॉप व दो मोबाइल बरामद हुए।
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि विजय नगर निवासी शशांक यादव ने थाने में तहरीर दी। बताया कि 26 जुलाई की रात चोर उसके घर से लैपटॉप व मोबाइल चुरा ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। बुधवार रात प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह अपने पुलिस टीम के साथ के साथ कोकपुरा में ऊसरा अड्डा रोड पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान चार लोगों के संदिग्ध लगने पर उन्हें रोका तो भागने लगे। पुलिस ने दौड़कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से एक लैपटॉप व दो मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि मोबाइल व लैपटॉप चोरी के हैं। वह घरों और दुकानों से सामान चोरी करते हैं। पकड़े गए चोरों ने अपने नाम रोहित उर्फ लुक्का निवासी कोकपुरा, अभिषेक निवासी कोकपुरा, शिवशंकर निवासी विशुन पुरा बाह आगरा, बीरू नागर निवासी टिलीटिला बकेवर बताया। पकड़े गए चोरों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।