-नौरंगाबाद सभासद ललित चौबे ने चेयरमैन पति कुलदीप और उनके साथियों के खिलाफ दर्ज कराई मारपीट की रिपोर्ट

-अकालगंज निवासी अर्पित गुप्ता ने नौरंगाबाद सभासद के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई

संवाद न्यूज एजेंसी

इटावा। नगर पालिका में नए चेयरमैन और सभासद चुनने के बाद से शुरू हुई खींचतान बढ़ती ही जा रही है। लगातार चल रहे आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच शनिवार को कोतवाली पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें से एक चेयरमैन के पति व पूर्व चेयरमैन संटू गुप्ता उनके पांच साथियों को नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए नौरंगाबाद के निर्दलीय सभासद ललित चौबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं अकालगंज के अर्पित गुप्ता ने नौरंगाबाद के सभासद पर मारपीट करके लूटपाट करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

सभासद का आरोप : कमीशन के विरोध पर की गई हाथापाई, चेयरमैन पति बोले-बेबुनियाद आरोप

नौरंगाबाद सभासद ललित चौबे ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया है कि चार अगस्त को वह और अन्य सभासद नगर पालिका में बैठे थे। इस बीच चेयरमैन के पति कुलदीप उर्फ संटू गुप्ता, उनके साथी राहुल यादव, रिंकू यादव, शिवम पाल, संटू भदौरिया अपने 15-20 अज्ञात साथियों के साथ आकर गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। उनका हाथ मरोड़ दिया। ललित चौबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमीशन के विरोध पर उन्हें निशाना बनाया गया है। जो सभासद अपनी बात रख रहे हैं उन्हें धमकाया जा रहा है। वहीं चेयरमैन के पति कुलदीप उर्फ संटू गुप्ता ने बताया कि सभी आरोप निराधार है। सोशल मीडिया पर चल रहे कुछ सभासदों के झगड़े में मुझे फंसाया जा रहा है। जबकि मेरा इन सब चीजों से कोई लेना देना नहीं है। जांच में सब मामला सामने आ जाएगा।

लाठी-डंडों से पीटने का आरोप, लूट का आरोप निकला गलत

अर्पित गुप्ता निवासी अकालगंज ने नौरंगाबाद के सभासद ललित चौबे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया है कि चार अगस्त को शाम करीब छह बजे वह पक्के तालाब घूमने के लिए गए थे। इस बीच ललित चौबे अपने कुछ साथियों के साथ आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर अपने दो अज्ञात साथियों के साथ लाठी-डंडों से पीट दिया। आरोप लगाया कि इस बीच उन्होंने चेन भी लूट ली। तभी सुनील यादव के आ जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच में लूट का मामला गलत पाया गया है। इसमें से लूट की धारा हटाई जाएगी। नौरंगाबाद सभासद ने बताया कि उन पर लगाए सभी आरोप गलत हैं। दबाव बनाने के लिए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बोले एसएसपी

– एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दो अलग-अलग मामलों में रिपोर्ट दर्ज की गई है। दोनों मामलों की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *