बकेवर। लोहे के मुख्य गेट को तोड़कर एक घर में घुसे चोर नकदी समेत तीन लाख के जेवर चुरा ले गए। इसके बाद पड़ोसी के बंद पड़े घर से चोरी गए सामान की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई।
लवेदी थाना क्षेत्र के असदपुर निवासी संतोष दोहरे के घर में रविवार रात चोर मुख्य लोहे के गेट को तोड़कर घुसे और कमरों के ताले व बक्से के ताले तोड़कर 25 हजार रुपये नकद और दो लाख 75 हजार रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवर चोरी पार कर दिए। संतोष कानपुर में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। उसकी मां, पत्नी व दो छोटी बच्चियों के साथ गांव में ही रहती हैं।
संतोष ने अपने घर के पास ही एक प्लाॅट पर नया घर बनवाया है। उसकी पत्नी, मां व बच्चे नए बने घर में लेटने चले गए थे। जबकि गृहस्थी का सामान व सबमर्सिबल पंप लगवाने के लिए 25 हजार रुपये पुराने घर में रखे थे। सुबह जब संतोष की पत्नी व मां जागकर पुराने घर पहुंची तो चोरी की वारदात होने की जानकारी हुई।
इसके अलावा संतोष के पड़ोसी राममिलन के मकान में भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। राममिलन परिवार सहित दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके भाई व मां गांव में दूसरे घर में रहते हैं। संतोष के यहां चोरी की वारदात की जानकारी होने पर जब राममिलन की मां ने चाबी लेकर मकान खोला। तब उन्हें भी चोरी होने की जानकारी हुई। राममिलन के घर से चोर कितने का सामान चुरा ले गए, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी।
मां की सूचना पर राममिलन दिल्ली से घर के लिए चल दिए हैं। राम मिलन के आने के बाद ही उनके यहां से कितने की चोरी हुई जानकारी हो सकेगी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी गणेश शंकर दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।