बकेवर। थाना क्षेत्र के ललितपुर गांव में चोरों ने पांच घरों में धावा बोला। जिसमें दो घरों से सवा लाख रुपये के जेवर व बीस हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। जबकि तीन घरों में परिवार के लोगों के जागने की वजह से चोरी करने में नाकाम रहे।

रविवार रात गांव के सुखवीर के घर पर पीछे की दीवार के सहारे चोर छत पर चढ़ गए और जीने के रास्ते नीचे उतरकर कमरों की कुंडी खोलकर उसमें रखे बक्सों और अलमारी से करीब सवा लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। चोरी की घटना के समय गृहस्वामी सुखवीर अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर बने कमरे में सो रहे थे। और जीने में दरवाजा न होने के कारण चोर नीचे उतर आए और कमरों में भी ताला न पड़ा होने से कुंडी खोलकर कमरों में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

सुबह सुखबीर के जागने पर कमरों के दरवाजे खुले देखे तो अंदर गया जहां कि कमरों में रखें तीन बक्से और एक अलमारी खुली हुई थी और उसमें रखा सामान बिखरा पड़ा था। सुखवीर के घर के पास रमाकांत के घर की दीवार फांदकर चोर अंदर घुसकर कमरे का जंगला तोड़ दिया लेकिन घर वालों के जागने की वजह से वहां से भाग गए। वहीं पचास मीटर दूर बेरीखेड़ा परिषदीय स्कूल के शिक्षक शिवेंद्र यादव उर्फ गुड्डू के घर पर चोराें ने धावा बोला।

चोर पड़ोसी के घर की छत पर चढ़कर शिक्षक की छत पर चढ़े और ऊपर बने कमरे का रोशनदान तोड़कर कमरें में घुस गए। कमरे में रखी एक अलमारी का लाॅक तोड़कर उसमें से बीस हजार रुपये और एक हाथ घड़ी चोरी करके ले जाने में सफल रहे। चोर जीने की कुंडी लगा गए सुबह पांच बजे शिक्षक की पत्नी दुर्गेश जागी तो जीने के दरवाजे खोलने पर दूसरी तरफ से बंद मिलने पर घटना की जानकारी हुई। शिक्षक शिवेंद्र ने बताया कि चोरों ने नीचे भी आने का प्रयास किया लेकिन जीने में ताला लगा था।

चोरी की घटना के समय शिक्षक अपने परिवार के साथ नीचे सो रहा था। इसी प्रकार गांव में चोर होमगार्ड सतीश चंद्र व संतोष सिंह के घरों पर भी चोरी का प्रयास किया। होमगार्ड लवेदी थाना में ड्यूटी पर था। लेकिन घर वालों के जागने की वजह से चोर इन दोनों घरों में भी चोरी की घटना अंजाम देने में असफल रहे। संतोष सिंह ने बताया कि रात में कुछ लोगों के चलने की आहट सुनी थी। चोरी की घटना की सूचना पीड़ितों ने पुलिस को दी।

सूचना पर थानाध्यक्ष अमित मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में हुई चोरी की घटना की जांच की जा रही है।प्रार्थना पत्र मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

सुखवीर सिंह ने बताया कि उनके घर पर पिछले दो साल पहले चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें चोर उनके यहां से करीब 15 लाख रुपये की संपति चुरा ले गए थे। पुलिस ने मामले में खुलासा कर दिया था। शिक्षक शिवेंद्र के घर पर भी करीब साढ़े तीन साल पहले चोरी हुई थी, जिसमें काफी सारा माल चोरी कर ले गए थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *