उदी। बढ़पुरा क्षेत्र के नगलागौर गांव में चोरों ने एक घर से करीब छह लाख रुपये का सामान के अलावा 15 हजार रुपये की नकदी चुराई थी। बुधवार रात तीर्थ यात्रा से लौटकर घर पहुंचने पर पीड़ित परिवार को जानकारी हुई।
मंगलवार रात गांव में दो घरों सहित एक देशी शराब के ठेके को अपना निशाना बनाया था। पहला घर धर्मेंद्र विधौलिया, दूसरा घर राजेंद्री देवी और तीसरा देशी शराब के ठेके सहित एक ही गांव क्षेत्र में तीन जगहों पर चोरी की घटना हुई थी। इसमें नगलगौर निवासी धर्मेंद्र विधौलिया अपने परिवार के साथ दो अगस्त को तीर्थ यात्रा पर गए थे। उसी का फायदा उठाकर चोरों ने बंद पड़े मकान से मंगलवार रात छत पर चढ़कर जीने के रास्ते से घर में घुसकर कमरों के ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
बड़े भाई राकेश की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया था। उस वक्त धर्मेंद्र के तीर्थ यात्रा पर होने के कारण चोरी हुए सामान का आंकलन नहीं किया जा सका था। बुधवार रात जब धर्मेंद्र अपने परिवार के साथ घर वापस लौटा तो बक्सा, अलमारी आदि का ताला टूटा हुआ मिला। धर्मेंद्र ने बताया चोरों ने एक बाइक, छह सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का हार, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी कान के बाला व एक जोड़ी चांदी की पायल सहित करीब छह लाख रुपये से अधिक का सामान व 15 हजार रुपये की नकदी उड़ा दिया। पीड़ित ने अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी है।