संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Sat, 09 Sep 2023 12:00 AM IST

इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के यशोदा नगर में एमए की छात्रा ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा अपने ताऊ के घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रही थी। परिजन फंदा लगाने की वजह नहीं बता पाए हैं।

औरैया जिले के मुरादगंज टकपुरा नहर पुल निवासी कमलेश राजपूत की पुत्री रिचा राजपूत (22) कई साल से अपने ताऊ दलवीर राजपूत निवासी यशोदा नगर के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। दलवीर राजपूत सेवानिवृत इंस्पेक्टर हैं और उन्होंने रिचा को अपने भाई से गोद लिया था। दलवीर ने बताया कि गुरुवार को वह पत्नी के साथ शहर में ही रह रही बहन के घर गए थे। देर शाम घर लौटने पर रिचा को बुलाया तो वह कमरे से बाहर नहीं निकली तब अंदर जाकर देखने पर पता चला कि उसने दुपट्टे से फंदा लगा लिया।

फंदे से उतारकर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। रिचा दसवीं कक्षा से अपने ताऊ के घर पर रहकर राजकीय महिला महाविद्यालय से एमए कर रही थी। साथ ही टेट, सीटेट की परीक्षा के साथ प्रतियोगी परीक्षाएं भी दे चुकी थी जिसमें उसे सफलता नहीं मिली थी। दलवीर ने बताया कि उनका सिर्फ एक पुत्र है जो कि इंजीनियर है, पुत्री नहीं होने पर अपने भाई से रिचा को गोद लिया था। रिचा के खुदकुशी करने की वजह परिजन नहीं बता पाए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *