इटावा। उप्र उद्योग व्यापार मंडल की रविवार को हुई बैठक में खाद्य, जीएसटी व विद्युत विभाग के उत्पीड़न पर चर्चा हुई। संगठन के जिलाध्यक्ष के छैराहा स्थित निवास पर हुई बैठक में सबसे ज्यादा शिकायतें खाद्य विभाग की आईं। आरोप है कि छोटे दुकानदारों के सैंपल भरने, नया खाद्य पदार्थ लाइसेंस बनवाने व नवीनीकरण कराने के नाम पर लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है।
संगठन के जिलाध्यक्ष अनंत अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों की सुविधा व भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए नया या लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था दी है। हाल यह है कि व्यापारी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कराने पर भी विभाग के चक्कर लगाए बिना रजिस्ट्रेशन की प्रमाणित प्रति नहीं मिलती है। सरकार ने व्यापारियों की सुविधा के लिए पांच वर्ष का एक बार में रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी है लेकिन विभाग व्यापारी को एक वर्ष का ही रजिस्ट्रेशन कराने पर जोर देता है।
बैठक में पदाधिकारियों ने दीपावली त्योहार पर बाजारों की ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत रखने की मांग की। इस दौरान जिला महामंत्री सदाशिव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रवि शंकर अग्रवाल, युवा प्रदेश सचिव सुनील जैन, जिला उपाध्यक्ष डॉ. आशीष दीक्षित, जिला मंत्री मनीष गुप्ता, युवा जिला महामंत्री प्रत्यूष वर्मा, नगर महामंत्री राम मनोहर दीक्षित व विशेष आमंत्रित सदस्य अरविंद दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे।