संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 29 Aug 2023 11:58 PM IST
इटावा। सिविल लाइन क्षेत्र में चोरों ने विक्रमपुर कंपोजिट विद्यालय को अपना निशाना बनाया। विद्यालय का जंगला व दरवाजों के कुंडे काटकर टीएफटी समेत हजारों का सामान चुरा ले गए। सुबह स्कूल खुलने पर शिक्षकों ने सामान बिखरा पड़ा देखकर प्रधानाध्यापक को जानकारी दी। प्रधानाध्यापक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
विक्रमपुर कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक हाफिज शहजाद खां ने बताया कि सोमवार सुबह विद्यालय खुलने पर पहले पहुंचीं सहायक अध्यापक आकांक्षा पांडे और मीनू को दरवाजों के कुंडे और जंगला कटा हुआ मिला और अंदर सामान बिखरा पड़ा मिला। आकांक्षा ने उन्हें फोन पर चोरी की सूचना दी। घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली तभी ग्रामीणों की भीड़ विद्यालय में लग गई। प्रधानाध्यापक के मुताबिक, रविवार को विद्यालय बंद होने का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर विद्यालय से दो एलपीजी गैस सिलिंडर, एक बड़ा ब्लूटूथ स्पीकर, सीपीयू, टीएफटी, पेंट की 20 लीटर की सील पैक एक बाल्टी, तीन बल्ब आदि सामान चुरा ले गए। पुलिस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों का सुराग लगाने में जुट गई है।