संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Mon, 18 Sep 2023 12:40 AM IST
चकरनगर। लखना सिंडौस मार्ग पर स्थित दलदल में तब्दील हुई ढकरा पुलिया पर ईंट से लदी ट्रैक्टर-टॉली फंसने ने करीब एक घंटे तक लंबा जाम लग गया। सीएचसी से जच्चा-बच्चा को लेकर जा रही एंबुलेंस जाम भी जाम में फंस गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाकर एंबुलेंस को निकलवाया।
राजपुर सीएचसी में शनिवार सुबह एक महिला ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया था। रविवार दोपहर जच्चा बच्चा को छोड़ने एंबुलेंस हनुमंतपुरा की तरफ जा रही थी इसी दौरान ईंटों से भरा ट्रैक्टर और एंबुलेंस ढकरा पुलिया पर आमने-सामने आ गई। ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से ईंटो से भरा ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया, इससे वह दलदल में फंस गया। राहगीरों ने ट्रैक्टर को निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई तब दूसरे ट्रैक्टर को बुलाकर टूचिंग के जरिए ट्रैक्टर को निकाला गया तब तक एंबुलेंस में जच्चा बच्चा दोनों तड़पते रहे। इस दौरान लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया है। तब राहगीरों ने राहत की सांस ली।