संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 08 Aug 2023 11:32 PM IST
इकदिल। क्षेत्र में किशोर न्याय बोर्ड के जज के अर्दली ने घर पर किसी बात के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अर्दली की मौत हो गई। जहर खाने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
गांव कल्यानपुर के रहने वाले रामराज के बेटे प्रशांत (26) ने सोमवार देर रात में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। बेहोशी की हालत में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहां युवक ने इलाज के दौरान रात दो बजे दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा संविदा पर कोर्ट में किशोर न्याय बोर्ड के जज का अर्दली है। जहर खाने का कारण परिजन नहीं बता पा रहे हैं। युवक की शादी रुकी हुई थी इसी साल उसकी शादी होनी थी। मृतक तीन भाई थे जिसमें प्रशांत दूसरे नंबर का था। बड़ा भाई दुष्यंत, छोटा नारायण सिंह के साथ परिजनों रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।