इकदिल। थाना क्षेत्र के देशरमऊ गांव में जमीन के विवाद में भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे चलते हुए मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि संवाद न्यूज एजेंसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। मारपीट में दो महिलाओं सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस प्रार्थना पत्र लेकर कार्रवाई में जुट गई है।

देशरमऊ गांव निवासी पन्नालाल ने बताया कि पारिवारिक जमीन पर निर्माण कराने के दौरान रविवार सुबह करीब 11 बजे भाई वीरेंद्र के परिवार ने तोड़फोड़ कर दी। विरोध करने भाई के परिवार ने लाठी-डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। जिसमें पन्नालाल उनके छोटे भाई राजीव कुमार उसकी पत्नी मंंत्रवती व भतीजा आदित्य कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष से वीरेंद्र ने आरोप लगाया है कि जबरदस्ती जमीन पर निर्माण किया जा रहा था। रोकने पर उनपर हमला कर दिया बचाने आई पत्नी सुदामा देवी और दोनों बेटे नीरज व धीरज को भी मारपीट कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायलों को परिवार जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर श्याम मोहन ने सभी घायलों का उपचार करके भर्ती किया। थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि पन्नालाल की तरफ से तहरीर मिल गई है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *