भरथना। नवीन कृषि मंडी समिति के सामने स्थित सड़क के दक्षिण दिशा में नगर पालिका परिषद ने प्रस्तावित नाला निर्माण के लिए जगह चिह्नित की गई। जल्द ही 34 लाख रुपये से नाले का निर्माण कराया जाएगा।
सड़क के दोनों ओर स्थित घरों में रहने वाले बारिश के पानी की निकासी न होने से परेशान थे। पिछले दिनों नगर पालिका परिषद से सड़क के किनारे नाला निर्माण के लिए टेंडर को स्वीकृति मिल गई। अवर अभियंता राजेश दीक्षित ने बताया कि लगभग 34 लाख की लागत से इस नाले का निर्माण कार्य आगामी कुछ दिनों मेें शुरू कर दिया जाएगा। सड़क के मध्य से लगभग दस मीटर की दूरी पर जगह चिह्नित की गई है। चिह्नित की गई जगह के दायरे में आने वाले स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को हटाकर नाला निर्माण कार्य किया जाएगा। मंडी सचिव अनिल कुमार, आढ़ती संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव मौजूद रहे।