संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sat, 12 Aug 2023 01:00 AM IST
फोटो 25 सरिता। फाइल फोटो
-खाने में गिरा कोई जहरीला कीड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी
बकेवर। नसीदीपुर गांव में खाने में कोई जहरीला कीड़ा गिर जाने से एक घर के छह सदस्य बीमार पड़ गए। उपचार के दौरान तीन दिन बाद महिला की मौत हो गई। घर के अन्य सदस्यों का उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
बकेवर क्षेत्र के नसीदीपुर गांव निवासी राजपाल के घर में सोमवार शाम को खाना बनाते समय उसमें कोई जहरीला कीड़ा गिर गया लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। घर के सभी छह सदस्य राजपाल (55) उसकी पत्नी सरिता देवी उर्फ शंका (50) पुत्र गीतम सिंह (28) पुत्र वधू रेशमा देवी (25) राजपाल के पोते यश (08) व पोती यशी (06) ने खाना खाया। कुछ घंटे बाद रात में उन सभी की तबीयत बिगड़ी तो मंगलवार सुबह गांव वाले उनको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन स्वयं शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए। गुरुवार रात में राजपाल की पत्नी सरिता की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद एंबुलेंस के साथ पांचों मरीज घर आए और अंतिम संस्कार के तुरंत बाद गांव वाले व रिश्तेदारों ने उन्हें अस्पताल में ले जाकर भर्ती करा दिया। मृतक महिला के पुत्र गीतम सिंह ने बताया कि डॉक्टर के मुताबिक खाने में कोई जहरीला कीड़ा गिरने से सभी की हालत बिगड़ी है।