संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Wed, 13 Dec 2023 11:37 PM IST
जांच करने रेलवे के जीएम के इटावा आने की संभावना
क्रासर
क्लोन एक्सप्रेस के कोच की कई बिंदुओं पर चल रही है जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
इटावा। गत 15/16 नवंबर को महज नौ घंटे के अंदर नई दिल्ली से बिहार जाने वाली दो ट्रेनों के पांच कोचों में लगी आग की घटना की जांच विभिन्न बिंद़ुओं पर चल रही है। अब तक छह बार जांच हो चुकी है। दो बार सीसीआरएस व डीआरएम के अलावा अन्य स्तरों पर जांच हो चुकी है। लेकिन जांच कब तक चलेगी इस बारे में कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
ऐसी संभावना है कि एक दो दिन में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के महाप्रबंधक भी इटावा आ सकते हैं। इसकी पुष्टि मंगलवार को आए रेलवे के उच्चाधिकारियों ने भी दबी जुबान से की है। महाप्रबंधक को 13 या 14 दिसंबर को इटावा आने की संभावना जताई गई है। एक दिन बीत गया है उम्मीद है कि जीएम गुरुवार को इटावा आ सकते हैं। एक महीना पूर्व नई दिल्ली से दरभंगा जा रही 02570 क्लोन एक्सप्रेस में 15 नवंबर की शाम करीब सवा पांच बजे सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास तीन स्लीपर व दिव्यांग कोच समेत चार कोचों में आग लग गई थी। जिसमें आठ यात्री झुलस गए थे। उसी रात दो बजे के बाद नई दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस में जंक्शन स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूर शिवा कॉलोनी व अड्डा जालिम के पास एक स्लीपर कोच में आग लगने से 21 लोग झ़ुलस गए थे। इनमें आठ यात्रियों का जिला अस्पताल व शेष 13 यात्रियों का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चला। जिन्हें देखने के लिए गत 17 नवंबर को जांच करने आए सीसीआरएस व डीआरएम भी सैफई गए थे। इसी क्रम में अब जीएम के इटावा आने की संभावना है।
