इटावा। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में गुरुवार को 52 मरीजों ने किट से डेंगू की जांच कराई, इनमें से तीन संदिग्ध मरीज मिले।
जांच में विजयपुरा के 20 वर्षीय अंशदीप, जैनपुर नागर के 22 वर्षीय विजय व दिबियापुर की 21 वर्षीय अलका राजपूत में डेंगू के लक्षण मिले। जबकि गुरुवार को संक्रामक वार्ड में दो नए संदिग्ध मरीज भर्ती कराए गए। कुल मिलाकर नौ संदिग्ध मरीज भर्ती थे। महिला व शिशु वार्ड में बुखार से ग्रसित 10 बच्चे व 10 महिलाएं भर्ती रहीं।
गुरुवार को सप्ताह के चौथे दिन जिला अस्पताल की ओपीडी में 1150 मरीज आए। इनमें डॉ.शांतनु व प्रशांत ने 267, डॉ.सोनाली व अनामिका ने 153, डॉ.विकास राजपूत ने 85, सर्जन डॉ.अनूप शर्मा ने 125 व मंगल सिंह ने 90, नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ.जेपी चौधरी व अश्विनी ने 110, बाल रोग चिकित्सक डॉ.पीके गुप्ता ने 75 व शादाब ाआलम ने 49, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रीती गुप्ता ने 180 मरीज देखे। शेष अन्य बीमारियों से संबंधित रोगी आए।
इस सप्ताह में चार दिन की ओपीडी में 5745 आए। इनमें से 206 मरीजों की किट से हुई डेंगू जांच में 21 डेंगू संदिग्ध मरीज निकले। तीन अगस्त से लेकर 21 सितंबर तक 1331 मरीजों की डेंगू जांच हुई, जिसमें 142 संदिग्ध डेंगू मरीज मिल चुके हैं। जबकि पैथाेलॉजी लैब में डेंगू मरीजों की शुरू हुई एलाइजा जांच में 46 डेंगू मरीज निकल चुके हैं।