इटावा। जिला अस्पताल की पैथोलॉजी में मंगलवार को 55 मरीजों की डेंगू जांच हुई, इनमें डेंगू के 10 संदिग्ध मरीज मिले। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 1155 मरीज आए। सोमवार की अपेक्षा करीब साढ़े पांच सौ मरीज कम आए।

मंगलवार को डेंगू जांच में प्रतीक कुमारी, भरथना रोड के मोमिन खान, रामनगर की दीपा, जय भारत कॉलोनी की अंशिका, यशोदा नगर की डोली, चितभवन के अभिषेक, उझियानी की उर्मिला, सुवनपुरा की प्रिया, कांकरपुर की कोमल व एकता कॉलोनी की एकता शामिल हैं। संक्रामक वार्ड में मंगलवार को डेंगू के 11 संदिग्ध मरीज भर्ती थे। जबकि शिशु एवं महिला वार्ड में बुखार से ग्रसित सात बच्चे व छह महिलाओं समेत 13 मरीज भर्ती थे।

मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार की अपेक्षा करीब साढ़े पांच सौ मरीज कम आए। इसकी वजह बुढ़वा मंगल पर्व होने की वजह रहा। दोपहर करीब 12 बजे डॉक्टरों के पास काफी कम मरीज दिखाई दिए। बुखार के करीब पांच सौ मरीज आए, इनके अलावा पेट दर्द, सिरदर्द, डायरिया, त्वचा, नेत्र संबंधी रोगों के मरीज आए।

बाल रोग चिकित्सक डॉ.पीके गुप्ता के अवकाश पर होने की वजह से डॉ.शादाब आलम ने करीब 110 बच्चे देखे। जबकि सबसे ज्यादा 250 मरीज डॉ. शांतनु व प्रशांत ने देखे। डॉ.सोनाली व अनामिका ने 155, डॉ.विकास राजपूत ने 88 मरीज देखे। शेष अन्य नाक, कान व गला, नेत्र, हड्डी,सर्जन आदि डॉक्टरों के पास मरीज आए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *