ताखा। बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में विकास खंड ताखा के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का ट्रायल किया गया। बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें जिगर ने जहां सबसे तेज दौैड़ लगाई, वहीं गौरी ने सबसे लंबी छलांग लगाई।
लंबी कूद जूनियर बालक वर्ग में सूरज ने पहला व बालिका वर्ग में गौरी ने पहला स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में जिगर ने पहला, निखिल ने दूसरा बालिका वर्ग में दीप्ति ने पहला दीक्षा ने दूसरा, 200 मीटर में बालक वर्ग में शैलेश ने पहला व बालिका वर्ग में दीप्ति ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में श्याम मोहन ने पहला, जिगर ने दूसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में स्वेता ने पहला व दीक्षा ने दूसरा स्थान पाया। दीग संकुल में ट्रायल का शुभारंभ प्रभारी सहायक विकास अधिकारी अनुज श्रीवास्तव व वरिष्ठ संकुल शिक्षक दिनेश बाबू चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। संकुल बम्हनीपुर में संकुल शिक्षक देवेश त्रिवेदी, सरसई नावर में अरविंद कुमार, बेलाहार में नितिन चौबे, ताखा में राधाकृष्ण, पुंजा में मोहम्मद अली, अघीनी में विजय अरुण की देखरेख में प्रतियोगिताओं का ट्रायल किया गया। सभी प्रतियोगिताओं का ट्रायल बीईओ बीरेंद्र सिंह पटेल के आदेश के क्रम में किया गया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर के निर्देशन में प्रतियोगिताओं का ट्रायल कराया गया। आशुतोष, प्रभात कुमार, प्रदीप शर्मा, हरी चंद्र, ममतेश, विकास, विनोद राजपूत, शुभम आर्य, अमित यादव, मनोज कुमार, विजय अरुण, आकाश गर्ग, योगेंद्र चौहान, जय नारायण, जितेंद्र राजावत, राघवेंद्र, अवनीश शर्मा, सौरभ, मुनीश कुमार व अनिरुद्ध दीक्षित ने निर्णायक की भूमिका निभाई।