इटावा। दो दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी फुल रही। कुल 1880 मरीज आए, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इस वजह से डॉक्टरों के कक्ष के बाहर से लेकर पैथोलॉजी लैब के सामने तक मरीजों की भीड़ देखने को मिली। मरीज लाइन लगाए खड़े रहे, आज लाइन ऐसी थी जो कम होने का नाम नहीं ले रही थी। फिजिशियन चिकित्सकों के कक्ष के बाहर मरीज लाइन लगाए खड़े रहे। कुल मिलाकर बुखार के मरीजों की संख्या सवा पांच सौ रही।
मंगलवार को पैथोलॉजी लैब में 69 मरीजों की किट से डेंगू जांच हुई, जिसमें सात संदिग्ध डेंगू मरीज निकले। इनमें मोहब्बतपुर की सरिता देवी, उझियानी के कपिल कुमार व गौरव, परसोली के निखिल,पिलखर के अमर, शाहकमर के हसनैन व छह वर्षीय बालिका आराध्या शामिल हैं। जिला अस्पताल के संक्रामक वार्ड में संदिग्ध डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है। मंगलवार को तीन नए मरीज भर्ती कराए गए, कुल 13 मरीज भर्ती हैं। बुखार के 26 मरीज महिला व शिशु वार्ड में भर्ती हैं, इनमें15 बच्चे व 11 महिलाएं शामिल हैं।
जिला अस्पताल में मंगलवार को सबसे ज्यादा डॉ.शांतनु निगम ने 254, डॉ.अनामिका ने 135, डॉ. विकास राजपूत ने 155, बाल रोग चिकित्सक डॉ. शादाब आलम ने 100, डॉ.पीके गुप्ता ने 143, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव द्विवेदी ने 109, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ.अश्विनी कुमार ने 160, सर्जन डॉ.195, सर्जन डॉ.मंगल सिंह ने 143 मरीज देखे। जबकि शेष अन्य रोगों के मरीज शामिल रहे।