संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Sun, 17 Sep 2023 01:10 AM IST
फोटो 12: जिला अस्पताल में भर्ती संदिग्ध डेंगू मरीज। संवाद
पैथोलॉजी लैब में 38 ने कराई किट से जांच में चार संदिग्ध डेंगू मरीज मिले
संवाद न्यूज एजेंसी
इटावा। जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों की शुरू हुई एलाइजा जांच में पिछले दो दिन के 27 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की हुई जांच में 25 डेंगू मरीज मिले। जबकि 12 सितंबर को 21 डेंगू मरीज मिले थे। जिला अस्पताल में अब तक 46 डेंगू मरीज निकल चुके हैं।
पैथोलॉजी प्रभारी डॉ.नीतू द्विवेदी ने बताया कि 13 व 14 सितंबर को हुई 27 सैंपलों की एलाइजा जांच में 25 डेंगू मरीज मिले। बताया कि शनिवार को पैथोलॉजी लैब में 38 मरीजों की किट से हुई जांच में डेंगू के चार संदिग्ध मरीज निकले। इनमें बसरेहर के 34 वर्षीय मुकेश के अलावा 12 से 15 साल के तीन बच्चे शामिल हैं। इनमें नगला हुलासी के सतेंद्र, अड्डा जालिम के शौर्य व जसोहन की अंशिका शामिल है। अब तक 11 मलेरिया के मरीज मिले।
शनिवार को जिला अस्पताल के संक्रामक्र वार्ड में डेंगू के नौ संदिग्ध मरीज भर्ती थे। जबकि महिला वार्ड में बुखार से ग्रसित आठ महिलाएं व शिशु वार्ड में बुखार से ग्रसित 20 बच्चे भर्ती हैं। इन दोनों बच्चों का बाल रोग चिकित्सक डॉ.पीके गुप्ता व डॉ.शादाब आलम इलाज कर रहे हैं। जिला अस्पताल में हुई डेंगू की एलाइजा जांच में 46 व सैफई मेडिकल कॉलेज में हुई डेंगू जांच में 14 मरीज मिले। कुल मिलाकर जिले में अब डेंगू के 60 मरीज मिल चुके हैं। बात जिला अस्पताल में एक से 16 सितंबर तक डेंगू किट से हुई 574 मरीजों की जांच में डेंगू के 72 संदिग्ध मरीज मिले। इनमें से एलाइजा जांच में 46 डेंगू मरीज मिले। बात जिला अस्पताल की ओपीडी की करें तो शनिवार को 1210 मरीजों ने पर्चे बनवाए। एक से 16 सितंबर तक ओपीडी में 18094 मरीज आए। सबसे ज्यादा 1700 मरीज चार सितंबर को आए। जबकि 11 सितंबर को 1650 व 12 सितंबर को 1520 मरीज आए।