संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा

Updated Sun, 10 Sep 2023 11:59 PM IST

इटावा। बेटी की शादी से नाखुश ससुरालियों ने दामाद का अपहरण कर उसे गमछे से गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने ससुर, साली व उसके पति और एक अन्य के खिलाफ हत्या व अपहरण का मुकदमा दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया।

नौगांव चित्राहाट आगरा निवासी रोशनी को प्रसव के लिए उसके पति प्रमोद उर्फ बंटू ने आठ सितंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। शुक्रवार को रोशनी ने बेटे को जन्म दिया। इसकी जानकारी रोशनी के मायके वालों को मिली तो उसके पिता, जीजा और बहन आ गईं। नौगांव निवासी भगवान सिंह ने बताया कि शनिवार रात उसका भतीजा प्रमोद अपने गांव के ही साथी रवि के साथ जिला अस्पताल परिसर में खड़े थे। तभी प्रमोद के साढ़ू पप्पू ने उसे जबरदस्ती कार में बैठा लिया और रवि से भी साथ चलने को कहा। रवि के मना करने पर साढ़ू और ससुराल वाले प्रमोद को अपने साथ ले गए। रवि ने इस बात की जानकारी रोशनी को दी तो वह वार्ड से दौड़ती हुई अस्पताल गेट पर आ गई। पत्नी को घटना की आशंका होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइन पुलिस ने घटना की जानकारी की और प्रमोद की तलाश में जुट गई। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि रोशनी की सूचना पर पुलिस ने नगला श्याम सुंदर से प्रमोद के शव को बरामद करके रोशनी के पिता नरोत्तम निवासी नौगवां थाना चित्रहाट आगरा उसकी बहन आरती, साढ़ू गंधर्व उर्फ पप्पू निवासी अंडावली थाना बलरई व नौगवां निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने रोशनी के बिना मर्जी के शादी करने के चलते घटना को अंजाम दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *