इटावा। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल करियर सेंटर की ओर से 22 सितंबर को सुबह 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित होगा। जिसमें छह कंपनियां 691 रिक्तियों को भरने के लिए प्रतिभाग करेंगी। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन कुमार ने दी है।
बताया कि रोजगार मेला में पुखराज हेल्थ केयर प्रा- लिमिटेड पदनाम- वैलनेस एडवाइजर, वेतन 8000, पदों की संख्या 212, जेनव क्रॉपसीएंस प्राइवेट लिमिटेड, पदनाम बिक्री कार्यकारी, वेतन 11500, पद 155, डाबर आयुर्वेदिक एंटरप्राइजेज, पदनाम- सुपरवाइजर, स्टोर कीपर वेतन 13600 पद 49, इंटास बायोटेक हेल्थकेयर प्राइवेट लि, पदनाम- सेल्स सुपरवाइजर, एरिया मैनेजर, एमआर वेतन 16300 कुल पद 25, सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस पदनाम-सिक्योरिटी गार्ड वेतन15000 कुल पद 200 एवं एसबीआई जीवन बीमा निगम लिमिटेड पदनाम जीवन मित्र वेतन 10000 पदों की संख्या 50 है। मेले में हाई स्कूल से स्नातक एवं परास्नातक बेरोजगार अभ्यर्थी भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। मेले में प्रतिभाग करने के लिए प्रत्याशी अपने बायोडाटा व शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं सेवायोजन कार्यालय के पंजीयन कार्ड के साथ प्रतिभाग करें।
प्लेसमेंट ड्राइव 27 को
इटावा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आगामी 27 सितंबर को सुबह 10 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। नोडल प्रधानाचार्य डॉ.राज कुमार सिंह ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में जॉनसन लिफ्ट प्राइवेट लिमिटेड नोएडा को इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, वायरमैन, इलैक्ट्रीशियन,पावर कंज्यूमर, इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक चाहिए। मानदेय 10250 रुपये है और कार्यस्थल नोएडा है। संवाद