संवाद न्यूज एजेंसी, इटावा
Updated Tue, 26 Sep 2023 11:59 PM IST
इटावा। बकेवर पुलिस ने सुनवर्षा पुल के पास भट्ठे के पीछे जुआ खेल रहे सात लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए लोगों के पास से नकद एक लाख 72 हजार रुपयों के अलावा तीन कार बरामद हुई। इसके बाद पुलिस आरोपियों को थाने ले गई।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर बकेवर पुलिस ने सुनवर्षा पुल के पास भट्ठे के पीछे जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से एक लाख 72 हजार पांच सौ साठ रुपये व तीन कार बरामद हुई। पकड़े गए लोगों ने अपने नाम सत्यम निवासी हनुमंतपुरा थाना सहसों, प्रवीण कुमार उर्फ मोनू निवासी शेखूपुर जखोली थाना इकदिल, संदीप कुमार निवासी चकरनगर, विजय करन, प्रमोद कुमार निवासी बल्लमपुरा थाना बकेवर, यागवेंद्र सिंह उर्फ सीपू चौहान निवासी सराय नरोत्तम थाना बकेवर व कुलदीप निवासी तिलक नगर, औरैया बताए हैं। एसएसपी ने बताया कि यागवेंद्र सिंह जुए का फड़ का संचालक है। उस पर बकेवर थाने में दुष्कर्म का मुकदमा सहित तीन मामले दर्ज हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।